बाल-बाल बचे वनमंत्री और कमिश्नर,डेमो के दौरान हुआ धमाका - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 20, 2023

बाल-बाल बचे वनमंत्री और कमिश्नर,डेमो के दौरान हुआ धमाका

                            फोटो साभार
बरेली यूपी जिले में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिजली फाल्ट को खोजने वाली लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान अचानक फाल्ट (धमाका) हो गया, जिसमें वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स सहित तमाम अधिकारी बाल बाल बच गए।मिली रिपोर्ट के अनुसार रामपुर गार्डन स्थित बिजलीघर में वनमंत्री और अधिकारी आधुनिक सुविधाओं से युक्त फॉल्ट लोकेटर मशीन का डेमो देख रहे थे, उसी दौरान लोकेटर मशीन से जबरदस्त फाल्ट (धमाका) हुआ। जिससे एक बिजली विभाग का लाइनमैन झुलस गया। धमाके के बाद मौके पर खलबली मच गई,अधिकारियों ने झुलसे हुए लाइनमैन को तत्काल अस्पताल भेजकर इलाज कराने के निर्देश दिए। हादसे के बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad