रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद- स्थानीय थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के सामने रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर शनिवार को सुबह लगभग 6 बजे इलाहाबाद की तरफ से वाराणसी जा रही शिवगंगा ट्रेन की चपेट में आने से अमरनाथ दुबे नामक 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रामशरण यादव ने मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के पास मिले आधार कार्ड के जरिए परिवार वालों को सूचित करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना की सूचना मिलने पर मृतक अमरनाथ दुबे के परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया तथा गांव गमगीन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना अंतर्गत जख्खिनी पुलिस चौकी क्षेत्र के जमुनी ग्राम सभा के तिरंगा गांव के शिव शंकर दुबे के चार बेटों में मृतक अमरनाथ दुबे तीसरे नंबर के बेटा रहे।
No comments:
Post a Comment