रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। नगर पंचायत गंगापुर स्थित भगत वीर मोहनसराय से अकेलवा जाने वाले मार्ग पर बुधवार को अपराह्न लगभग 4 बजे चार पहिया वाहन की टक्कर से राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर निवासी 30 वर्षीय कृष्ण मोहन नामक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी और उसकी पत्नी उर्मिला देवी तथा छह माह की पुत्री चांनी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गंगापुर चौकी इंचार्ज रणजीत श्रीवास्तव ने इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।मिली जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हरिजन बस्ती के कृष्ण मोहन अपनी पत्नी तथा बेटी के साथ लोहता थाना क्षेत्र के अनंतपुर अपने ससुराल गए हुए थे जहां से वापस अपने घर लौटते समय मोहनसराय की तरफ से आ रही वैगनआर कार से टक्कर हो गयी। पुलिस ने बाइक तथा चार पहिया वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेंजा। मृतक कृष्ण मोहन दो भाइयों में छोटा था।
No comments:
Post a Comment