विधायक ने दिव्यांग जनों को वितरित किया ट्राई साइकिल व उपकरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 23, 2023

विधायक ने दिव्यांग जनों को वितरित किया ट्राई साइकिल व उपकरण

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया।खुशीपुर स्थित अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर के प्रांगण में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग वाराणसी द्वारा आयोजित वाराणसी जनपद के दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल व जिला अध्यक्ष अपना दल डॉ नरेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से दिव्यांग जनों को 124 ट्राई साइकिल, 67 आई.डी. किट, 3 ब्रेल किट, 25 कान की मशीन, 7 स्मार्ट कैन, 2 वैशाखी,1 छड़ी तथा 1 वाकर,कुल 230 उपकरणों का वितरण किया। जिसके दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने कहा कि दिव्यांग जनों को पेंशन संबंधी के.वाई.सी. कराकर अपना पेंशन सुनिश्चित कराने एवं योजनाओं का लाभ लेने हेतु यू.डी.आई.डी.कार्ड बनवा लें।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रकाश सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी वाराणसी, स्वागत रमेश सिंह, संचालन सौरभ सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से कमलेश कुमार, विनोद कुमार मौर्य,प्रदीप कुमार उपाध्याय,अरविंद कुमार सिंह,आलोक त्रिपाठी, माधुरी सिंह, रंजना सिंह, ओमकारनाथ राय सहित संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad