विश्वकर्मा समाज का होली मिलन समारोह संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 20, 2023

विश्वकर्मा समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

 

चन्दौली पीडीडीयू नगर विश्वकर्मा समाज का होली मिलन समारोह विगत दिनों कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य रूप से मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सराबोर कर दिया और ठंडाई का भी आनंद उठाया। इस अवसर पर समाज के जुटे हुए लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डीएन विश्वकर्मा ने कहा कि हमें अपने समाज को जागरूक करना है और इस समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना है। होली एक ऐसा त्यौहार है जहां हम अपने मित्रों के अलावा दुश्मनों से भी गले मिलते हैं साथ ही साथ बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष में भी हम न केवल होलिका दहन करते हैं बल्कि उस खुशी में रंग अबीर खेलकर खुशियां भी मनाते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग आपसी मतभेद को भुलाकर जागरूक हो। एकता का भाव प्रदर्शित करें और विश्वकर्मा समाज को आगे बढ़ाने का हरचंद प्रयास करें। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में घनश्याम शर्मा,हीरालाल शर्मा, डॉ राजेश शर्मा,नंदलाल शर्मा,  चंद्रप्रकाश शर्मा,लल्लू शर्मा,गोविंद शर्मा, अशोक शर्मा, मुकेश शर्मा, रामचंद्र शर्मा,सुभाष शर्मा, रोशन, दीपक, जयकिशन एवं रितिक शर्मा शामिल थे। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक विजय शर्मा राही ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन हीरालाल शर्मा ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad