महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 25, 2023

महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया।महाराज बलवन्त सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजातालाब परिसर में शनिवार को प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ अनंत नारायण सिंह की अध्यक्षता में विधि-विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ज्योत्स्ना शर्मा उच्च न्यायालय प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश सिंह मुख्य सचिव विधान परिषद (उ.प्र.) ने पूज्य संस्थापक महाराज एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया।मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा कि जब तक व्यक्ति अपने अधिकारों में कर्तव्यों का समावेश नहीं करता, पूर्ण अधिकारों की प्राप्ति सम्भव नहीं है। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का प्राचार्य प्रो० पुरुषोत्तम सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजीत कुमार और संचालन कात्यायानी सिंह ने किया।द्वितीय पाली में तकनीकी सत्र का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. जयशंकर सिंह, संकायाध्यक्ष विधि संकाय विश्वविद्यालय, प्रयागराज रहे। प्रतिभागियों ने शोध-पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम में प्रो. जितेन्द्र तिवारी, दीपेश चन्द्र चौधरी (सदस्य, प्रबन्ध समिति), चन्द्रप्रकाश शुक्ल, डॉ. शिव कैलाश, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ. शिव शंकर सरोज, प्रोफेसर मंजू मिश्रा,प्रो. आलोक कुमार कश्यप , डॉ अर्चना सिंह, डॉक्टर अखिलानंद सिंह सहित समस्त प्राध्यापक  प्राध्यापिकायें एवं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad