रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" के नेतृत्व मे किसानों एवं किसानों के अधिवक्ता नित्यानंद राय एवं शैलेंद्र राय सहित किसानों के प्रतिनिधियों संग विकास प्राधिकरण सचिव के कार्यालय में गुरुवार को मैराथन वार्ता हुई। जिसके दौरान 20 मार्च को प्रशासन एवं किसानों के अधिवक्ता विकास प्राधिकरण सचिव एवं किसान प्रतिनिधियों संग वैधानिक प्रक्रिया अपनाने हेतु बैठक करने की सहमति बनी। जिसमें दोनों पक्ष अपना अपना साक्ष्य देंगे और बीसों वर्षो से लम्बित मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के वैधानिक पहलुओं पर वार्ता करेंगे । उक्त सहमति के बाद 17 मार्च का किसानों का विकास प्राधिकरण कार्यालय घेराव स्थगित करने का निर्णय हुआ।किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय ने किसानों से शान्ति के साथ अपने पुस्तैनी जमीन का वैधानिक तरीके से निस्तारण को अंजाम तक पहुंचाने तक मुस्तैद रहने की अपील किये। बैठक में विनय शंकर राय "मुन्ना", नित्यानंद राय, शैलेंद्र राय, मेवा पटेल, प्रेम शाह, छेदी पटेल, अमलेश पटेल, हृदय नरायण उपाध्याय इत्यादि किसान शामिल थे।
No comments:
Post a Comment