रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मोहनसराय चौराहा स्थित गंगापुर रोड पर गायत्री परिवार मोहनसराय शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम का भूमि पूजन शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए प्रतिनिधियों द्वारा गुरुवार को शाम सात बजे संपन्न हुआ।जिसके दौरान आज शुक्रवार को प्रातः 8 बजे मोहनसराय चौराहे से गाजे-बाजे के साथ गायत्री परिवार की महिलाओं द्वारा 108 कलश यात्रा निकाला जाएगा, जो प्रभात फेरी के तहत मोहनसराय गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा। सायंकाल 6 बजे से शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि अनिल सिंह एवं नरेंद्र मिश्र द्वारा पावन प्रज्ञा पुराण की संगीतमय कथा सुनाया जाएगा। गायत्री परिवार मोहनसराय शाखा द्वारा कलश यात्रा में शामिल होने के लिए सभी श्रद्धालुओं को पीले वस्त्र में आने का आग्रह किया गया है।
No comments:
Post a Comment