प्रदेश सरकार के द्वितीय कार्यकाल के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर हुआ कार्यक्रम
चन्दौली प्रदेश सरकार के द्वितीय कार्यकाल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजधानी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोड़ की अध्यक्षता में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, विधायक पीoडीoडीoयूoनगर, चाकिया,जिला पंचायत अध्यक्ष , मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के उदबोधन एवं प्रेसवार्ता कार्यक्रम को देखा व सुना गया।
जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा मीडिया बंधुओं के साथ प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया।
No comments:
Post a Comment