विधायक ने पशु आरोग्य मेले का किया उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 12, 2023

विधायक ने पशु आरोग्य मेले का किया उद्घाटन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया।जमुनीपुर बाजार में रविवार का पशु आरोग्य मेला लगाया गया। जिसका उद्घाटन सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू ने किया। यहां किसानों को पशुपालन और पशुओं के बीमारियों के बारे में बताया गया।पशुपालन विभाग ने यहां उपस्थित किसानों को पशुपालन और उनके देख-रेख की जानकारी दी। पशुधन प्रसार अधिकारी ए के सिंह ने गायों में की जाने वाली भ्रूण प्रत्यारोपण की जानकारी दी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जमालुद्दीन ने पशुओं को नियमित रूप से कीड़ी की दवा देने के बारे में बताया। कहा कि पशुओं में बाह्य परजीवी और अंत: परजीवी बड़ी समस्या है। पशु मेले को पशु चिकित्सक डॉक्टर बी के त्रिपाठी, डॉक्टर आर के चौधरी, डॉ वेद प्रकाश सिंह, डॉ उमाशंकर मौर्य ने भी संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने कहा कि पशुपालन किसानों और खेती का प्रमुख आधार है।ग्राम प्रधान मरूई अजय सिंह बबलू ने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से ग्रामीण किसानों को तरह तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं जिससे किसान पशुपालन की ओर अग्रसर हो रहा है।उन्होंने पशुपालन विभाग को इस तरह के मेले के आयोजित करने को कहा।इस दौरान यहां पर सैकड़ों पशुपालक अपने पशुओं के साथ उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad