रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। महाराज बलवन्त सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर परिसर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन समापन के दौरान महाविद्यालय के बी.ए., बी.सी.ए., एल. एल. बी० और एम.ए. के छात्र छात्राओं ने कबड्डी, बाली बॉल, बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज, रस्सा कस्सी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की एल. एल. बी. टीम विजेता और बी. ए. टीम उपविजेता घोषित हुई।दोनों टीम को चल वैजयन्ती भी प्रदान की गई । विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अखिलानन्द सिंह ने किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्राचार्य प्रो. पुरुषोत्तम सिंह, प्रो शैलेन्द्र कुमार सिंह , प्रो आलोक कुमार कश्यप, प्रो मंजू मिश्रा,अंगद प्रसाद यादव, डॉ अर्चना सिंह,डॉ रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment