मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों ने रंग की होली का किया बहिष्कार,खेत की मिट्टी से खेली होली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 7, 2023

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों ने रंग की होली का किया बहिष्कार,खेत की मिट्टी से खेली होली

अपने मातृभूमि की मिट्टी का माथे पर तिलक लगाकर जमीन रक्षा का लिया संकल्प,किसानों ने किया अनोखा विरोध

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया। ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने मंगलवार की सुबह 11 बजे बैरवन मे अपने मातृभूमि की मिट्टी का तिलक लगाकर और शरीर में मिट्टी पोतकर अपनी पुस्तैनी जमीन की रक्षा का किसान संघर्ष समिति के संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता में संकल्प लिये और रंग की होली का बहिष्कार कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किये। किसानों ने कहा कि  वाराणसी जिला प्रशासन के गैरकानूनी करतूत एवं तानाशाही रवैया से आजिज आकर होली त्यौहार का किसानों को बहिष्कार करना पडा है क्योकि प्रशासन के अवैधानिक कार्यो से किसानों के रंग मे भंग पड गया है । किसानों ने अपने खेतों में खडा होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा गया कि प्रशासन के लोग कानून का खुला उलंघन कर अन्नदाताओं की नीद हराम कर दिये है, प्रशासन खुलेआम अन्नदाता के हक अधिकार पर डाका डालने हेतु अमादा है जिससे दुखी होकर योजना से प्रभावित उक्त चारो गांव के किसानों ने रंगो का त्यौहार होली नही मना रहे है क्योकि  किसान दुखी होकर टूट चुका है।इस मौके पर मुख्य रूप से मेवा पटेल, अमलेश पटेल , छेदी पटेल, मनोज पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, दिनेश तिवारी,प्रेम शाह,शिव यादव,लालमनी देवी,बिटना देवी,चमेली देवी,भगवती देवी,राजपति देवी,लक्ष्मीना,कलावती देवी, शीला देवी,बेईला, मनभावती,देवपत्ती, मुनरा देवी सहित इत्यादि किसान शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad