गाजीपुर फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक बिल्डिंग पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के खास रह चुके स्व०कल्पनाथ सिंह नामक व्यक्ति का यह भवन है। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। बता दें कि इसी बिल्डिंग में राज्य कर का कार्यालय संचालित होता था जिसे शनिवार को ही खली करा दिया गया था। बिल्डिंग में बरसों से राज्य कर का कार्यालय संचालित होता था। वर्ष 2021 में इसके ध्वस्तीकरण का फरमान जारी हुआ था लेकिन किसी कारणवश यह आगे नहीं बढ़ सका था। आज सुबह सदर एसडीएम, तहसीलदार,सीओ सिटी, शहर कोतवाल सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर पहुंची और बिल्डिंग पर बुलडोजर चलने लगा।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment