सिंचाई के लिए पानी के संकट का स्थाई हल निकालने के लिए होगा संघर्ष- विजयी राम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 13, 2023

सिंचाई के लिए पानी के संकट का स्थाई हल निकालने के लिए होगा संघर्ष- विजयी राम

 

चन्दौली चकिया शिकारगंज क्षेत्र के विकास से जुड़े तमाम सवालों को लेकर 17 जनवरी से ही ताजपुर गणवा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन में भाकपा(माले) द्वारा निकाले गए जन जागरण यात्रा के तीसरे दिन शादीपुर, डेदौना, जीयनपुरा, मझगावा, पिपरखडिया,भगड़ा, गायघाट,कुसही,करवदिया होते हुए शिकारगंज में सभा कर तीसरे दिन का समापन हुआ।

इस अवसर पर बोलते हुए भाकपा(माले)जिला स्थाई समिति सदस्य कामरेड बिजई राम ने कहा कि शिकारगंज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य,विधायक, सांसद सब भाजपा के हैं और केंद्र तथा प्रदेश की सरकार भी भाजपा की है किंतु शिकारगंज क्षेत्र में पानी के संकट का कोई स्थाई हल नहीं निकाला जा रहा है, हम पूरे इलाके के मजदूर किसान नौजवान को संगठित कर शिकारगंज क्षेत्र के विकास के सवालों पर संघर्ष को तेज करने के लिए जन जागरण यात्रा निकाले हैं आने वाले दिनों में इलाके में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

जन जागरण यात्रा में भाकपा (माले)जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान,विदेशी राम, देवकी चौहान,प्रभु बनवासी,विष्णु बनवासी,गिरजा चौहान,विक्रम चौहान सहित तमाम लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad