महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सकुशल संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 26, 2023

महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सकुशल संपन्न

 

अगर हम अच्छे व्यक्ति हैं तो हम अच्छा राष्ट्र का निर्माण भी कर सकते हैं- प्रो.नवल किशोर मिश्र

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया।महाराज बलवन्त सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजातालाब परिसर में रविवार को विधि-विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सकुशल संपन्न हुआ। जिसके दौरान मुख्य अतिथि प्रो. नवल किशोर मिश्र संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक सिंह, प्रो. जितेंद्र तिवारी और प्राचार्य प्रो. पुरुषोत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से समापन सत्र का शुभारम्भ पूज्य संस्थापक महाराज एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया । कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नवल किशोर मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि नागरिक निर्माण का प्रारंभ हमें अपने घर से करना चाहिए । अगर हम अच्छे व्यक्ति हैं तो हम अच्छा राष्ट्र निर्माण भी कर सकते हैं । और वर्तमान काल की कार्यपालिका और न्यायपालिका की कमियों को भी उजागर किया। प्रथम पाली में तकनीकी सत्र का आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने शोध-पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम में संचालन डॉ मृत्युंजय कुमार राय और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आलोक कुमार कश्यप ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ संजीत कुमार, चन्द्रप्रकाश शुक्ल, डॉ. शिव कैलाश, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव ,प्रोफ़ेसर मंजु मिश्रा,डॉ अर्चना सिंह. डॉक्टर अखिलानंद सिंहडॉ शिव शंकर सरोज, कात्यायनी सिंह, आशीष कुमार सिंह, समरेंद्र प्रताप आजाद, रवि गौतम सहित समस्त प्राध्यापक  प्राध्यापिकायें उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad