चन्दौली चकिया केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल में ही 50 रु.सिलेंडर का दाम बढ़ाने, 24 फीसदी बस भाडा,23फीसदी बिजली बिल,बिजली नियामक आयोग के वृध्दि के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग को लेकर C.P.I.M व A.I.K.S द्वारा चकिया बाजार में जुलूस निकाल कर गान्धी पार्क में सभा करके प्रधानमन्त्री,मुख्यमन्त्री को सम्बोधित दो मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा गया । इस दौरान हुए कार्यक्रम में एडवोकेट लालचंद सिंह ,परमानन्द सिंह, राजेन्द्र यादव, भृगु नाथ ,राम निवास पाण्डे, राम दुलार बनवासी,महानन्द राजभर,चौथी पासवान, बजरंगी चौहान, नेहरा देवी,नन्दलाल आदि लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment