यदुवंशी समाज सेवा संस्था का कार्यकर्ता संमेलन हर्षोल्लाष से संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 15, 2023

यदुवंशी समाज सेवा संस्था का कार्यकर्ता संमेलन हर्षोल्लाष से संपन्न

  

महाराष्ट्र मुंबई के गोरेगांव जनरल अरुण कुमार वैद्य मार्ग गोकुलधाम   यदुवंशी समाज सेवा संस्था द्वारा होली मिलन व कार्यकर्ता संमेलन बडे हर्षोल्लाष व गीत संगीत के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि यदुवंशी समाज सेवा संस्था का यह पहला कार्यक्रम था जिसे समाज के लोगों द्वारा खूब सराहा गया । इस अवसर पर पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव , समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व उद्योगपति राजेन्द्र बहादुर यादव , भाजपा के वरिष्ठ नेता आर डी यादव , भाजपा गोरेगांव अध्यक्ष दिवेश यादव , पूर्व सीमा शुल्क अधीक्षक माताप्रसाद यादव , डाक्टर विनय यादव , यदु यादव कोश के संपादक एस एन यादव , मुस्कान पत्रिका के संपादक लालबहादुर (लल्लन) यादव , भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोरेगांव दिवेश यादव , भाजपा नेता आर डी यादव , एडवोकेट कमलेश यादव , एडवोकेट दिनेश यादव , डाक्टर शैलेश यादव , रामनाथ यादव (घाटकोपर) , दिनेश यादव (घाटकोपर) , रामलौटन यादव , सुरेन्द्र यादव , आर सी यादव , रमाशंकर यादव , महाजन यादव ,  शिवशंकर यादव , जटाशंकर यादव , झुल्लुर यादव , राजेश यादव आदि समेत असंख्य गणमान्य लोग उपस्थित रहकर यदुवंशी समाज सेवा संस्था को शुभकामनाएँ देते हुये अपने अपने सुझाव दिये । कार्यक्रम की शुरुआत वीररस के लोकगायक चंद्रजीत यादव के मधुर गीतों से किया गया । सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव ने संस्था द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए 2.50 लाख रुपये प्रतिवर्ष देने का वादा किया । इसी तरह लालबहादुर (लल्लन) ने आरोग्य सेवा में मदद के साथ जरूरतमंद लोगों को व्हील चेयर मुहैया कराने की बात कही । डाक्टर विनयकुमार यादव ने आरोग्य संबंधित किसी भी समस्या के लिए सलाह व समाधान की बात कही । पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव जी ने मुंबई में समाज की संस्थाओं के प्रति खेद व्यक्त करते हुये कहा कि कोई भी संस्था बनती है तो परोक्ष अपरोक्ष मेरा नाम सलाहकार या कुछ और नाम डाल देते हैं जब उनसे उनका बायलाज या लेखा जोखा संबंधी जानकारी लेना चाहता हूँ तो आनकानी करने लगते हैं। उन्होंने अपनी बात रखते हुए यदुवंशी समाज सेवा संस्था को हर तरह से सहयोग देने की बात कही । कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैयालाल यादव (के टी यादव) के मार्गदर्शन में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत यादव के नेतृत्व में सभाजीत यादव , लालमनी यादव , जय सरोज यादव , सभाजीत सांचू यादव , रवीन्द्रनाथ यादव , दीनानाथ यादव , विवेक यादव , रमेश यादव , आचार्य सूरजपाल यादव , रामसेवक यादव आदि लोगों का विशेष योगदान रहा है ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad