चन्दौली ग्राम्या संस्थान और आर्थिक अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 23 मार्च से 26 मार्च तक नौगढ़ क्षेत्र के 5 गाँव डुमरिया, गोलाबाद, अमदहा,लालतापुर और बोदलपुर में मरीजों के अधिकार को लेकर समुदाय के साथ जागरूकता बैठक की गई। जिसमें संस्थान की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने एनएचआरसी द्वारा 13 अधिकार व 6 कर्तब्यों को लेकर बात किया। गया कहा कि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के दौरान मरीजों के बहुत सारे अधिकार हैं लेकिन जानकारी के अभाव में हमें परेशान किया जाता है। अस्पतालों में बीमारी क्या है कितना खर्च आएगा इत्यादि पहले स्पष्ट रूप से नहीं बताया जाता, अनावश्यक जांचें करवाई जाती है और अंत में मनमाने तरीके से धन वसूला जाता है।जिस पर समुदाय से निकल कर आया की इस तरह के कानून के बारे में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। हम जब प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं तो उस समय कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है। जिससे लोग जान पाए कि बीमारी क्या है और इलाज में कितना खर्च आएगा। इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है जब डिस्चार्ज करना होता है तब बिल पकड़ा दिया जाता है जिसकी वजह से हम लोगों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमारे पास उस समय पैसा नहीं रहता है जिसकी वजह से जमीन बेचना पड़ता है और ब्याज पर कर्ज भी लेना पड़ता है।सरकारी अस्पताल की बात करें तो वहां पर हम गरीबों की कोई सुनवाई नहीं है जिसकी वजह से प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है और प्राइवेट अस्पताल के लोग मनमानी तरीके से धन की उगाही करते हैं। गरीबों की सबसे बड़ी समस्या है कि हम किसके पास जाएं कौन हमारी मदद करेगा।बैठक में रामरती, पुष्पा, कविता, भागमनी, रानी, रेखा, कलवती, गुलाबी, संगीता, कुसुम, रमावती, ग्राम्या संस्थान से रिंकू, ललिता, त्रिभुवन, रामबिलास और नीतू शामिल रही।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment