गृह राज्य मंत्री ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर कैम्पस में प्रशासनिक भवन एवं अधिनस्थ अधिकारी मेस का किया उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 16, 2023

गृह राज्य मंत्री ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर कैम्पस में प्रशासनिक भवन एवं अधिनस्थ अधिकारी मेस का किया उद्घाटन

चंदौली जिले के सोनहुल चकिया में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र एवं रेंज कार्यालय में नवनिर्मित  प्रशासनिक भवन तथा अधिनस्थ अधिकारी मेस का उद्घाटन आज गृह राज्य मंत्री भारत सरकार अजय कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। बता दें कि सीआरपीएफ का नवसृजित ग्रुप केंद्र 2 मार्च 2019 को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से तत्कालीन गृह मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह के हाथों भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्य संपन्न हुआ था। यह ग्रुप केंद्र भौतिक रूप से 15 नवंबर 2021 

से संचालित हो रहा है। जिसमें 176 पारिवारिक आवास, राजपत्रित अधिकारी मेस, क्वार्टर गार्ड, स्टोर ब्लॉक, 4 नग 180 मेन बैरक, कैंटीन, परिवार कल्याण केंद्र, एवं मोटेसरी स्कूल, अस्पताल, बैडमिंटन कोर्ट,बिन टाइप मैगजीन, मेंस क्लब का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी क्रम में आज पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोचार के बीच गृह राज्य मंत्री ने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन एवं अधीनस्थ अधिकारी मेस का उद्घाटन किया और मौके 

पर बने नव निर्मित हाल और कमरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक जसवीर सिंह संधू, मध्य सेक्टर राकेश कुमार उपमहानिरीक्षक, राम लखन राम कमांडेंट एवं लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालक अभियंता और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी तथा जवान मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad