चंदौली जिले के सोनहुल चकिया में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र एवं रेंज कार्यालय में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन तथा अधिनस्थ अधिकारी मेस का उद्घाटन आज गृह राज्य मंत्री भारत सरकार अजय कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। बता दें कि सीआरपीएफ का नवसृजित ग्रुप केंद्र 2 मार्च 2019 को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से तत्कालीन गृह मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह के हाथों भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्य संपन्न हुआ था। यह ग्रुप केंद्र भौतिक रूप से 15 नवंबर 2021
से संचालित हो रहा है। जिसमें 176 पारिवारिक आवास, राजपत्रित अधिकारी मेस, क्वार्टर गार्ड, स्टोर ब्लॉक, 4 नग 180 मेन बैरक, कैंटीन, परिवार कल्याण केंद्र, एवं मोटेसरी स्कूल, अस्पताल, बैडमिंटन कोर्ट,बिन टाइप मैगजीन, मेंस क्लब का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी क्रम में आज पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोचार के बीच गृह राज्य मंत्री ने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन एवं अधीनस्थ अधिकारी मेस का उद्घाटन किया और मौके पर बने नव निर्मित हाल और कमरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक जसवीर सिंह संधू, मध्य सेक्टर राकेश कुमार उपमहानिरीक्षक, राम लखन राम कमांडेंट एवं लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालक अभियंता और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी तथा जवान मौजूद रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment