मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में आयोजित हुआ कैम्प - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 6, 2023

मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में आयोजित हुआ कैम्प

चन्दौली सहायक निदेशक मत्स्य चन्दौली राम अवध ने बताया कि आज  मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली  एस0एन0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड हेतु विकास भवन सभागार चन्दौली में वृहद कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सहायक निदेशक मत्स्य श्री राम अवध द्वारा मत्स्य विभाग की संचालित  योजनाओं के संबंध में उपस्थित मत्स्य कृषकों तथा मत्स्य विपणन में लगे व्यक्तियों को विस्तार से विभिन्न परियोजनाओं के सापेक्ष अनुमन्य देय अनुदान के संबंध में बताया गया। आयोजित कैम्प में 14 साईकिल विद आईस बाक्स के लाभार्थियों को उनके परियोजना के सापेक्ष कुल अनुदान धनराशि रू0 0.60 लाख, तालाब निर्माण तथा रियरिंग यूनिट तालाब निमा्रण के कुल 05 लाभार्थियों को उनके परियोजनाओं के सापेक्ष प्रथम किश्त के अनुदान की धनराशि रू0 5.342 लाख के डी0बी0टी0/ पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से भुगतान के पत्रक मुख्य अतिथि महोदय द्वारा वितरित किये गये। उक्त के अतिरिक्त अपर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अभिलाष शाह द्वारा यूनियन बैंक नौगढ की शाखा से मत्स्य वेण्डर हेतु कुल 14़ ऋण आवेदनों के स्वीकृत पत्र धनराशि रू0 2.80 लाख के उपलब्ध कराये गये तथा 10 किसान क्रेडिट कार्ड के 10 नये आवेदन धनराशि रू0 2.80 लाख के प्राप्त हुए जिसे विभिन्न बैंक शाखाओं में प्रेषित किया जायेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव द्वारा अपने सम्बोधन में विभाग को निर्देश दिये गये कि इसी तरह से भविष्य में भी कार्यक्रम आयोजित कर कृषकों को जानकारी दी जाय तथा अनुदान धनराशि वितरित कराये जाय। मत्स्य विभाग द्वारा इस आयोजित कैम्प में मुख्य विकास अधिकारी के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बसंत कुमार दुबे उप कृषि निदेशक, श्री अभिलाष शाह अपर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक यूनियन बैंक आफ इण्डिया के अतिरिकत मत्स्य विभाग के सभी अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad