रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। स्थानीय थाना अंतर्गत कस्बा चौकी राजातालाब स्थित ओवरब्रिज के पास हाईवे पर मंगलवार को मिर्जामुराद की तरफ से वाराणसी के तरफ जाते समय मेहंदीगंज मोड़ के पास हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहा ऑटो ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक में पीछे से भीड़ गया। जिससे ऑटो सवार सभा शंकर उम्र 54 वर्ष तथा इनकी पत्नी मिथिलेश देवी उम्र 50 वर्ष निवासी हंडिया गिर्द कोर्ट,लाल साहब उम्र 30 वर्ष निवासी रमदत्तपुर हंडिया इलाहाबाद सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद ऑटो मौके पर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए नजदीक के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
No comments:
Post a Comment