चन्दौली चकिया रोजा संस्थान के तत्वावधान में चाइल्ड राइट्स एंड यू नई दिल्ली के सहयोग से दिनांक 15 मार्च से 16 मार्च दिन बुधवार तथा वृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत गनेशपुर के पंचायत भवन में 2 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | जिसमें बच्चों को सैद्धान्तिक तथा ब्यवहारिक तौर पर स्वास्थ्य तथा पोषण के विषय में भावी नागरिक तैयार करने उद्देश्य से जानकारी दी गई। जिसमें उनका पंजीकरण करके कापी तथा पेन और शिक्षण सामग्री दिया गया | प्रशिक्षण की शुरुआत शिव नारायन शर्मा तथा संध्या देवी द्वारा प्रार्थना " इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना " सामूहिक कराकर किया | प्रथम सत्र में कार्यक्रम
समन्वयक द्वारा बच्चों के परिचय के साथ रोजा संस्थान इसके कार्य, परियोजना तथा सहयोगी संस्था एवम बाल अधिकार आधारित कार्य के बारे में विस्तार से बताया | आंगनवाडी कार्यकर्त्री बिन्दू देवी द्वारा कुपोषण, कम करने हेतु दी जाने वाली सेवायें जैसे वृद्धि निगरानी, पूरक पोषाहार, शाला पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण शिक्षा, रेफरल, टीकाकरण की सेवाओं तथा उसकी महत्वता के बारे में बच्चों को बताया | काउंसलर संध्या देवी ने किचन गार्डन से कुपोषण को कम करने के बारें में बताया | ANM रेखा देवी ने स्वास्थ्य से सम्बंधित बीमारियां तथा उन बीमारियों के बचाव हेतु दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया | काउंसलर संध्या देवी ने स्वच्छता, साफ़ सफाई तथा किचन गार्डन के बारे में डेमो करके जानकारी दिया | प्रतिभागी बालक तथा बालिकाओं ने दोनों दिन समझ बढाने के लिए सत्र के दौरान उभरे प्रश्नों को पूंछने का कार्य किया | जिससे उनके अन्दर की झिझक/संकोच कम हुआ है | विदित हो कि इसी तरह क्लस्टरवार प्रशिक्षण महादेवपुर कला, मुजफ्फरपुर, नेवाजगंज में किया जाना तय है | प्रशिक्षण का आयोजन कुमारी उषा के द्वारा किया गया | प्रशिक्षण में आशा मुन्नी देवी, चैम्पियन बच्चों में प्रियांशु, धीरज, वीरू, श्याम बाबू, गौरव, प्रीती, पूनम, पार्वती, आरती, मंजू, निधि, मनीषा, तान्या, अंजू, आकांछा, गीता, आनंद, शिवपूजन, शुभम, अजय, करन, श्रीकांत, मयंक, शनि, अरुण, मोहिनी, संजना, वर्षा, गुडिया, मधुबाला, प्रियंका, अंकिता, सौम्या, चंदा तथा रामचंद्र आदि लोगों ने प्रतिभाग किया|Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment