रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। बहोरनपुर गांव में शुक्रवार को मजदूर समिति ने किसान पंचायत में ग्रामीण पुरुष और महिलाओं को संबोधित करते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन जी ने कहा कि नशा का त्याग करके ही देश को और देशवासियों को समृद्धि के रास्ते पर ले जाया जा सकता है।कहा कि ग्रामीण और शहरी समाज में जातीयता और नशा ने बेड़ा गर्क किया है। यदि लोग इससे बाहर निकल जाए तो हर घर में समृद्धि आ जाएगी। चंद्रमोहन जी ने कहा कि लोगों को गरीबी के दलदल में ले जाने वाले दोनों प्रमुख कारण है। कहां कि जाति ही भ्रष्ट राजनीति की देन है जिसे तमाम राजनीतिक पार्टियां जिंदा रखना चाहती हैं।उन्होंने आह्वान किया कि ग्रामीण मजदूर तथा किसान जातीयता और नशे से मुक्ति के लिए एकता के सूत्र में बधे। नशा जाति मुक्ति एकीकरण के प्रयास से ही लोग सशक्त होंगे। उन्होंने आह्वान किया कि ऐसे लोगों का भी बहिष्कार होना चाहिए जो जातीयता को बढ़ावा देते हैं। कहा कि लोगों को अपने घर परिवार को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए खुद ही नशे से दूर होना चाहिए। इस दौरान संस्था के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार पटेल ने भी पंचायत को संबोधित किया।इस दौरान यहां पर भारी संख्या में ग्रामीण पुरुष महिलाएं मजदूर और किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment