रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी लंका।प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए काशी विद्यापीठ ब्लाक क्षेत्र के टिकरी स्थित कृषक उत्पादक संगठन एवं विपणन सहकारी समिति द्वारा सोमवार को कृषक उत्पादक संगठन समिति के संरक्षक अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष इंजीनियर अमित सिंह व सचिव डॉ रामकुमार राय की अगुवाई में 30 क्विंटल नीबू को हवाई जहाज द्वारा शारजाह,दुबई सहित अन्य खाड़ी देशों में भेजने के लिए बाबतपुर हवाई अड्डा पर पहुंचाने हेतु नींबू लदी वाहनों को मुख्य अतिथि डी एच ओ सुभाष कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जीएम यूनियन बैंक गिरीश जोशी व डीजीएम डीपी दास द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।कृषक उत्पादक संगठन समिति के संरक्षक अनिल सिंह ने बताया कि वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से जहाज के माध्यम से वाराणसी के किसानों के द्वारा उत्पाद किए गए नींबू को शारजहां, दुबई सहित अन्य खाड़ी देशों में भेजा जा रहा है जिससे किसानों की आय में कई गुना वृद्धि हो रही है। इस प्रकार की पहल से किसान काफी खुश एवं उत्साहित हैं।इस अवसर पर उद्यान विभाग के इंस्पेक्टर ज्योति सिंह, राकेश दुबे, ऋषि कुमार, प्रियंका सिंह, आनंद यादव, मनोज कुमार सिंह प्रधानाध्यापक आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment