छत्तीसगढ़ रायपुर भाजपा के द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की किए जाने से लगभग 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा को घेरने के लिए आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारी बैरिकेड के हिस्सों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे, लगातार समझाने और धारा 144 के उल्लंघन तथा तोड़फोड़ ना कर शांतिपूर्वक प्रदर्शन के अनाउंसमेंट के बाद भी जब वे तीसरे बैरिकेड को तोड़ते हुए चौथे बैरिकेड के पास पहुंचे तब पुलिस को एतिहात के तौर पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें एडिशनल एसपी, सीएसपी, डीएसपी ट्रैफिक, थाना प्रभारी आजाद चौक समेत लगभग 20 पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस दौरान पुलिस ने लगभग 80 लोगों की प्रतिबंधात्मक गिरफ्तारी की जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।
Post Top Ad
Thursday, March 16, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment