एएसपी सहित 20 पुलिसकर्मी घायल,80 लोगों की हुई गिरफ्तारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 16, 2023

एएसपी सहित 20 पुलिसकर्मी घायल,80 लोगों की हुई गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ रायपुर भाजपा के द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की किए जाने से लगभग 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा को घेरने के लिए आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारी बैरिकेड के हिस्सों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे, लगातार समझाने और धारा 144 के उल्लंघन तथा तोड़फोड़ ना कर शांतिपूर्वक प्रदर्शन के अनाउंसमेंट के बाद भी जब वे तीसरे बैरिकेड को तोड़ते हुए चौथे बैरिकेड के पास पहुंचे तब पुलिस को एतिहात के तौर पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई जिसमें एडिशनल एसपी, सीएसपी, डीएसपी ट्रैफिक, थाना प्रभारी आजाद चौक समेत लगभग 20 पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस दौरान पुलिस ने लगभग 80 लोगों की प्रतिबंधात्मक गिरफ्तारी की जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad