प्रतापगढ़ दबिश के दौरान लूटपाट करने और महिलाओं से अभद्रता करने के आरोप में डीजीपी के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष कंधई समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मीडिया के अनुसार बताया जा रहा है कि कंधई थाना क्षेत्र के राजापुर मुफरिद की शाजिदा बेगम ने पुलिस महानिदेशक,राज्य मानवाधिकार आयोग समेत अन्य अधिकारियों को दो साल पहले शिकायती पत्र भेंज कर बताया था कि उनकी रिस्तेदाद तजरुन निशा जिला पंचायत सदस्य के लिए बेलखरनाथ द्वितीय से प्रत्याशी थी।उनके पुत्र शुजातउल्ला जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय व प्रतापगढ़ सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं, तजरुन निशा का सहयोग कर रहे थे।19 अप्रैल 2021 को मझनीपुर में मतदान केन्द्र पर बिना मत दिए मतदाताओं को लौटाया जा रहा था।इसका जब विरोध शुजातउल्ला ने किया तो वहां कुछ लोगों से कहासुनी हो गई।इसके बाद शुजातउल्ला के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।अगले दिन कंधई थानाध्यक्ष ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ रात में उनके घर पर दबिश दी। शाजिया बेगम का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उनके घर के सामानों को तोड़ा और जेवरात भी समेट लिए तथा बहू और बेटी की मोबाइल छीन लिए। विरोध करने पर मारा पीटा गया।जिसके बाद यह मामला बार काउंसिल प्रयागराज के अध्यक्ष के पास पहुंचा था।उनकी पहल पर यह प्रकरण राज्य मानवाधिकार आयोग गया। मामले की जांच राज्य मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस अधीक्षक अमित मिश्र ने करते हुए अपनी रिपोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष को भी भेजी थी। 7 सितंबर 2021 को भेजी गई रिपोर्ट में तत्कालीन कंधई थाना अध्यक्ष और दो उपनिरीक्षक तथा अन्य पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। इसलिए किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराना आवश्यक है। करीब 2 साल बाद डीजीपी के निर्देश पर शुक्रवार को कंधई पुलिस ने तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Post Top Ad
Saturday, March 25, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment