जब कोर्ट रूम से भाग निकला आरोपी,पुलिस मलती रह गई हाथ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 8, 2023

जब कोर्ट रूम से भाग निकला आरोपी,पुलिस मलती रह गई हाथ

प्रयागराज यूपी जिले में एक ऐसी घटना घटी है जिसको सुनकर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जिला न्यायालय से एक आरोपी सजा सुनते ही भाग निकला। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने अलर्ट जारी कर दिया है। जबकि कर्नलगंज पुलिस ने कोर्ट मुहर्रिर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफ आई आर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी कानपुर के गोविंद नगर निवासी उपेंद्र सिंह है। वह मंगलवार को किसी के साथ कोर्ट परिसर में सुनवाई के लिए आया था। फुटेज से पता चला कि वह आसानी से भीड़ के बीच पैदल निकल गया। डीसीपी नगर संतोष मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कोरांव थाने में 2005 में एक अपहरण और जानलेवा मामले की f.i.r. हुई थी। मंगलवार को इस केस में एससी एसटी कोर्ट सजा सुनाने वाली थी। सभी आरोपी कोर्ट रूम में मौजूद थे। कोर्ट ने जैसे ही सजा सुनाई कि एक आरोपी उमेंद्र सिंह वहां से भाग निकला।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad