प्रतीकात्मक फोटो
बिहार मुजफ्फरपुर बेला थाने की एक महिला सिपाही ने दवाओं का ओवरडोज खाकर खुदकुशी का प्रयास किया है।जिसे गंभीर स्थिति में श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसके जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें छुट्टी मांगने पर बेला थानाध्यक्ष पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने व उसकी ड्यूटी फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक पुलिस लाइन को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।बताया जा रहा है कि आरोप है कि महिला सिपाही को छुट्टी चाहिए थी जिस पर थानाध्यक्ष ने छुट्टी देने से मना कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद महिला सिपाही बैरक में आकर एक साथ कई दवाओं का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
No comments:
Post a Comment