रिपोर्ट -आचार्य सूरजपाल यादव
महाराष्ट्र भिवंडी उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव के मार्गदर्शन में भिवंडी जिलाध्यक्ष रामदेव यादव के नेतृत्व में यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतापगढ़ बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट चंद्रकांत यादव का उत्तर यादव युवा संघ के कार्यालय पर भव्य सत्कार किया गया । बतादें कि यादव किसी शादी समारोह में प्रतापगढ़ से भिवंडी प्रवास पर आये हैं । जिसकी खबर संघ के पदाधिकारियों को प्राप्त होते ही एडवोकेट चंद्रकांत यादव से संपर्क कर संघ के कार्यालय वी जी पाटिल बिल्डिंग खदान रोड पर आमंत्रित किया गया जहां शाल पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया गया । इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक यादव , भिवंडी जिलाध्यक्ष रामदेव यादव , जिला उपाध्यक्ष लल्लन यादव , जिला महासचिव श्यामपाल यादव, संघ के सलाहकार डा. मुन्नालाल यादव , भाजपा भिवंडी प्रचार प्रमुख पी डी यादव , भाजपा उत्तर भारतीय महिला जिलाध्यक्ष सुनीता यादव , रमेश यादव , दीना यादव , लल्लू राम यादव , पवन यादव , राजेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment