ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों ने बैठक में लिया बड़ा फैसला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 7, 2023

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों ने बैठक में लिया बड़ा फैसला

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक  विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता में बैरवन मुख्य द्वार के पास मंगलवार को मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानों की आवश्यक बैठक हुयी।जिसमे सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि अब जिला प्रशासन से बिना लिखित सूचना (नोटिस) मिले और बैठक में हुये वार्ता के मसौदे के प्रस्ताव पर किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों का संयुक्त हस्ताक्षर जो साक्ष्य के रूप दस्तावेज रहे की सहमति पर ही प्रशासन से बैठक वार्ता होंगी।क्योकि प्रशासन कोरा वार्ता कर शासन को चुपके से गलत रिपोर्ट भेंज देगा तो किसानों के साथ पुनः धोखा हो जायेगा। इसलिए  अब कोई बैठक या वार्ता होगी तो वैधानिक तरीके से होगी। अन्यथा बैठक या वार्ता का किसान बहिष्कार और विरोध करेंगे।किसान नेता विनय शंकर राय ने कहा कि मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसान वैधानिक तरीके से कोई भी पहल होगी उसका स्वागत व सहयोग करेंगे।बैठक की अध्यक्षता किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना",संचालन अमलेश पटेल एवं धन्यवाद ज्ञापन हृदय नरायण उपाध्याय ने किया। बैठक मे प्रमुख रूप से विजय वर्मा, मेवा पटेल, दिनेश तिवारी, प्रेम शाह, छेदी पटेल, विजय गुप्ता, जय प्रकाश मिश्र, लाल बहादुर पटेल, मनोज पटेल, रमेश पटेल,  रामराज पटेल,अमृत लाल सहित इत्यादि किसान शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad