सांकेतिक फोटो
बरेली यूपी जिले में भोजीपुरा थाना अंतर्गत पीआरबी पर तैनात सिपाही शुभम ने अचानक सरकारी पिस्टल से अपने को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर गाड़ी से दूर खड़ा तैनात होमगार्ड शोर मचाया और थाना प्रभारी को सूचना दी। बताया जा रहा है कि घटना के समय पीआरवी भोजीपुरा क्षेत्र में अटामांडा के पास खड़ी थी, उस समय गाड़ी में सिपाही फोन पर किसी से बात कर रहा था। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घायल सिपाही को राम मूर्ति मेडिकल अस्पताल ले गए जहां उसे भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल सिपाही मेरठ जिले का निवासी बताया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया।पुलिस घटना की जांच की जा रही है। सिपाही ने खुद को गोली क्यों मारी यह जांच का विषय है।
No comments:
Post a Comment