एबीएसए ने प्रतियोगिता में चयनित रसोइयों को किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 17, 2023

एबीएसए ने प्रतियोगिता में चयनित रसोइयों को किया सम्मानित

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद पाठक के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग एवं संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में पाक कला, स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता आधारित रसोइयों का विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आराजी लाइन के अलग-अलग विद्यालयों से कुल 12 रसोइयों का चयन किया गया। प्रतियोगिता को सरलता पूर्वक आयोजित करने हेतु 3 केंद्र का चुनाव किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय गंजारी, प्राथमिक विद्यालय कचनार एवं प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर का चयन किया गया। 4 रसोइयों के साथ गठित तीनों टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।संबंधित प्रतियोगिता केंद्रों के प्रधानाध्यापक द्वारा रसोइयों के कार्यशैली का मूल्यांकन किया गया तथा परिणाम को खंड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया।प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद सभी रसोइयों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बुलाया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया एवं प्रत्येक टीम से एक रसोईया को 24 तारीख को कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने इस प्रतियोगिता के महत्व को बताते हुए कहा कि विद्यालय में कार्य करने वाली रसोईया अद्वितीय सेवा का कार्य कर रही है। इस प्रकार की प्रतियोगिता में शामिल करना तथा मंच पर पुरस्कृत करना निश्चित रूप से इन रसोइयों को प्रोत्साहित करेगा। इस प्रतियोगिता में शिक्षक के रूप में भावना दुबे एवं शंभू नाथ तिवारी एवं सार्थक संस्था के टीम लीडर सौरभ सिंह परिहार, सुपरवाइजर लक्ष्मीकांत मालवीय तथा फैसिलिटेटर शैलजा उपाध्याय, प्रज्ञा सिंह, सुप्रिया सिंह उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad