चलो चंदौली अभियान के तहत जमालपुर में लगी जन चौपाल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 8, 2023

चलो चंदौली अभियान के तहत जमालपुर में लगी जन चौपाल

रिपोर्ट -राकेश यादव रौशन

चन्दौली चहनियां क्षेत्र  के ग्राम पंचायत जमालपुर में बुधवार को चलो चन्दौली अभियान के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं का आम जनमानस में प्रचार-प्रसार, उन्हें जानकारी देने, पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नये/वंचित लाभार्थियों का पंजीकरण, कराये गये कार्यों का स्थलीय सत्यापन, राजस्व, पुलिस, विकास आदि से संबंधित समस्याओं के मौके पर ही समाधान के उद्देश्य से इस अभियान के द्वितीय चरण में  ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है। बीडीओ चहनियां प्रमोद गुप्ता द्वारा ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अधिक से अधिक लोग चौपाल में आकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर लाभान्वित हों।  उक्त मेगा चौपाल में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन, पूर्ति, श्रम, बेसिक शिक्षा, राजस्व, खादी ग्रामोंद्योग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर चौपाल में आये लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न योजनाओं के नए/वंचित लाभार्थियो के पंजीकरण तथा लाभान्वित करने की कार्यवाही की गयी। कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास परक योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, शिशुओं का अन्नप्राशन आदि कार्यक्रम भी किया गया। चौपाल के दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र/प्रमाण पत्र आदि का वितरण कर लाभान्वित भी किया गया। उक्त ग्राम चौपाल के माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उनका समुचित निस्तारण भी किया गया।ग्राम प्रधान जमालपुर  द्वारा उपजिलाधिकारी, बीडीओ एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर और माल्यार्पण स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेई दीनानाथ यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन युवा ग्राम प्रधान ज्ञानी जैल सिंह यादव ने किया।इस अवसर प्रेमनारायण यादव, सीरी मेठ, नरसिंह मास्टर, सुब्बा यादव, श्यामजीत यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad