बीआरसी पर पोषण जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 16, 2023

बीआरसी पर पोषण जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। ब्लाक संसाधन केन्द्र आराजीलाईन में विश्व खाद्य कार्यक्रम (यूनाईटेड नेशन) एवं सहयोगी संस्था सार्थक द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाईन शशिकान्त श्रीवास्तव के निर्देशन में पोषण जागरूकता से सम्बन्धित क्विज, पेन्टिंग एवं निबन्ध के माध्यम से बच्चों द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० अरविन्द कुमार पाठक द्वारा पूर्व में निर्देशित किया गया था। मौके पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी शशिकान्त श्रीवास्तव द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ पोषण एवं स्वच्छता के प्रति बल देते हुए कहा कि हमें एक एसी जीवन शैली विकसित करने की आवश्यकता है जिससे हम सभी इन बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत भविष्य बना सकते हैं सिर्फ हमें सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।

साथ ही संस्था के प्रतिनिधि द्वारा प्रकाश डालते हुए बताया गया कि हमें बच्चों में शिक्षा के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण आधारित जागरूकता वृद्धि एवं विकास की जानकारी हम सभी को अपने संस्कृति के आधार पर विकसित करने की आवश्यकता है।पोषण प्रतियोगिता में कुल 14 स्कूलों से कक्षा 6 से 8 तक के कुल 32 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में स्टैन्डी के माध्यम से बच्चों को संतुलित आहार ग्रहण करने हेतु जागरूक किया गया। बच्चों ने इस दिशा में रूचि लेते हुए अपने-अपने विचारों का साझा किया बच्चों की उत्सुकता को लेकर उपस्थित शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोषण पर लाभ और उसके प्रयोग सहित स्वच्छता के तरीकों के अपनाने पर जोर दिया। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के जिला प्रतिनिधि आदर्श त्रिपाठी, संस्था के टीम लीडर सौरम सिंह परिहार, ब्लाक सुपरवाईजर एल० के० मालवीय, फिल्ड फैसिलिटेटर शैलजा उपाध्याय, सुप्रिया सिंह, प्रज्ञा सिंह के साथ अध्यापकगण क्रमशः सत्य प्रकाश सिंह, संकुल प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, रितू गोयल, रविन्द्र कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह,राममनोहर त्रिपाठी, अवधेश कुमार सिंह,सुशीला देवी, सुधा रानी, विनोद कुमार उपाध्याय,अनिल कुमार वर्मा, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad