रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को शहावाबाद ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल के नेतृत्व में उनके आवास से विभिन्न प्रकार के मनमोहक झांकियों के साथ शिव बारात निकाली गयी।जो शहावाबाद,दरेखु,नाटापुर,सागरपुर गांव से होते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते और अबीर गुलाल उड़ाते हुए दरेखु स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जिसके दौरान शिव बारातियों के ठंढ़ई भांग धतूरा का आनंद उठाया।शिव बारात में दीपक जायसवाल अध्यक्ष,सनी मोदनवाल ,संतोष जायसवाल ,राजेश पांडेय,प्रदीप कुमार,दीपक सिंह, पंकज मिश्रा ,सलिलम मोदनवाल, देवनाथ मिश्रा, शिवम, दिलीप यादव,अजय जायसवाल, इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment