उत्तर प्रदेश/मध्यप्रदेश 66वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2022-23 के अवसर पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड, पुलिस मुख्यालय में मुख्य अतिथि राज्यपाल मनु भाई पटेल द्वारा एनडीआरएफ बचावकर्मी को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्पूर्ण भारत से इस पदक के लिए विभिन्न बलों से 10 कर्मियों को चुना गया था, जिन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। एनडीआरएफ अपने आदर्श वाक्य आपदा सेवा सदैव सर्वत्र के लिए वचनबद्ध व कृतसंकल्प है, उसी को जीवन में अपनाते हुए विकट परिस्थितियों में भी एनडीआरएफ बचावकर्मी अपने जीवन की परवाह किये बगैर दूसरों के जीवन को बचाने का हर सम्भव प्रयास करते हैं। भारत सरकार राष्ट्रहित में सेवा देने वाले ऐसे कर्मियों को उनकी उत्कृष्ठ सेवा एवं जीवन रक्षा के लिए प्रधानमंत्री पुलिस पदक प्रदान करती है। 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बचावकर्मी आरक्षी सज्यजीत को सूरजकुंड धाम, गोरखपुर में दीप महोत्सव के दौरान कंचन गुप्ता नाम की एक युवा लड़की को गहरे पानी से सुरक्षित बाहर निकालने और बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए प्रधानमंत्री पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ के लिए यह गर्व का विषय है जिसमें हमारे बचावकर्मियों के जीवन रक्षा के कार्यों को सराहा जा रहा है। इस पदक के लिए उन्होंने बचावकर्मी सज्यजीत को हार्दिक बधाई दी और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी और कहा कि एनडीआरएफ की जहां भी सेवा की आवश्यकता पड़ेगी इसी उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपना योगदान जारी रखेंगे।
Post Top Ad
Friday, February 17, 2023
एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकर्मी को मध्य प्रदेश में प्रधानमन्त्री पुलिस पदक से किया गया सम्मानित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment