रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।डॉक्टर विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन सभी यूनिट के स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य के अंतर्गत पास के गांव बेलौड़ी ग्रामसभा में जाकर ग्रामीण एवं स्थानीय समस्याओं का सर्वेक्षण किया। शिविर में विशेष थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रहा। सांध्यकालीन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य विभाग के डॉ मनीष कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण समस्याओं से संबंधित सरकारी विभाग को डेटा आधारित रिपोर्ट के माध्यम से अवगत कराएं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संस्कृत विभाग की डॉ अर्चना कुमारी ने संबोधन किया।मंच संचालन डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सुमित घोष ने किया। इस अवसर पर डॉ रमेश मिश्रा ,डॉक्टर बेबी चौरसिया, डॉक्टर सर्वेश मिश्रा, डॉक्टर अविनाश सिंह सहित समस्त स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment