ससुराल से मायके आते समय हरसोस पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी सेवापुरी।जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव के समीप गुरुवार सुबह पति के साथ बाइक से मायके आ रही विवाहिता की ट्रैक्टर की चपेट में आने से विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पति व पुत्र छिटक कर दूर जा गिरे जिससे उनको मामूली चोटें आई। घटना की सूचना पर पहुंची जंसा पुलिस चालक सहित ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने चक्का जाम करने की कोशिश किया लेकिन पुलिस ने तीतर बितर कर दिया।बताया जाता है कि रूबी उर्फ तरुणा जायसवाल पत्नी आशीष जायसवाल उम्र 30 वर्ष पति व पुत्र यस जायसवाल उम्र 5 वर्ष के साथ बाइक से अपने ससुराल मुगलसराय चंदौली से मायके जंसा के भाऊपुर आ रही थी।दंपत्ति जैसे ही हरसोस गांव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे की जंसा से राजातालाब जा रही टैक्टर की चपेट में आ गई जिससे बाइक पर सवार विवाहिता रूबी उर्फ तरुण जायसवाल ट्रैक्टर के पहिया के नीचे आ गयी जिससे उनकी मौके पर की मौत हो गई जबकि पति आशीष तथा पुत्र यस दूर जा गिरे।जिससे जिससे हल्की चोटे आ गयी। घटना की सूचना पर पहुंची जंसा पुलिस भाग रही ट्रैक्टर को ड्राइवर सहित पकड कर हिरासत में ले लिया।एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही घायल पति व बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी पहुंचाया जहां इलाज कराया गया।घटना की सूचना पर पहुंचे उत्तेजित परिजनों ने चक्का जाम करने की कोशिश भी किया लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया । विवाहिता के परिजनों की तहरीर पर जंसा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।
No comments:
Post a Comment