धरती पर दूसरे भगवान के अवतार हैं डॉक्टर- अनिल सिंह (पर्यावरण विद) - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 19, 2023

धरती पर दूसरे भगवान के अवतार हैं डॉक्टर- अनिल सिंह (पर्यावरण विद)

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी लंका।समाजसेवी तथा गंगा हरीतिमा के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह ने संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर सीआरपीएफ एवं विशाल प्रोटेक्शन फोर्स तथा सृजन संस्था के सदस्यों के साथ संत रविदास घाट की सफाई करते हुए अस्सी घाट की तरफ आगे बढ़े ही थे। कि अनिल कुमार सिंह का दाहिना पैर सीढ़ियों से फिसल कर नीचे चला गया। जिससे उनके दाहिने हाथ व कंधे में फ्रैक्चर हो गया।फिर भी बहादुरी से वह स्वच्छता अभियान से पीछे नहीं हटे । उसी समय 95 बटालियन सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट महेंद्र मिश्रा एवं पीआरओ प्रवीण सिंह उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर आए। जिसमें एक्सरे के बाद पता चला कि उनके कंधे व ह्यूमर बोन में तीन जगह फ्रैक्चर मिला।तभी ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ सौरव सिंह को पता चलते ही अपनी पूरी टीम के साथ ट्रीटमेंट में लग गए।उन्होंने ऑपरेशन कर व प्लेट डालकर अपने यहां दस दिन तक रख कर मानवता पूर्ण सेवा किए।उन्होंने कहा कि जिस तरह आप ट्रॉमा सेंटर कैंपस में वृक्षारोपण करके उसे संरक्षित करा रहे हैं।उसी तरह हम एवं हमारी टीम पूरी तरीके से आपके स्वास्थ्य लाभ के लिए सुरक्षित करेंगे। ट्रॉमा सेंटर पर जिस सेवाभाव निस्वार्थ भाव से हम जैसे मरीजों की सेवा होती है। उसके लिए पूरी काशी एवं पूर्वांचल के मरीज डॉक्टर एवं उनकी टीम को दुआएं देते हैं।यह डॉक्टर्स द्वारा सच्ची मानवता की सेवा है एवं ईश्वरीय कार्य है।मैं सभी के प्रति बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad