बिल-मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन टीम ने चंदौली का किया भ्रमण,चिकित्सीय स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 9, 2023

बिल-मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन टीम ने चंदौली का किया भ्रमण,चिकित्सीय स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

चंदौली जिले में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) की टीम बुधवार को पहुंची| टीम के एक दिवसीय दौरे का उद्देश्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही उसे और बेहतर करना रहा जिससे नागरिकों को सुगम और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर व कुछमन उपकेंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा का निरीक्षण कर परिवार नियोजन के क्षति पूर्ति योजना के बारे में जानकारी ली| सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप पाण्डेय ने चिकित्सालय की विविध सुविधाओं का विवरण दिया जिसमें हर शुक्रवार को मनाए जाने वाले अंतराल दिवस के दीवार लेखन की सराहना की । परिवार नियोजन प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी ली । इसके बाद टीम प्रसव कक्ष (लेबर रूम) पहुंची, जहां उन्होंने सदर पीएचसी की नर्स सरोज पाल से मेंटरशिप और प्रसव के बारे में जानकारी ली| टीम ने परिवार नियोजन की बास्केट ऑफ चॉइस व्यवस्था का जायजा 

लिया| साथ ही नर्स से जानकारी ली कि गर्भवती की जांच की सुविधा एवं प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की सलाह देते हैं या नहीं| इस दौरान प्रसव के लिए आई एक लाभार्थी और आशा कार्यकर्ता से टीम ने पूछा किसको कौन कौन सी सेवा दी जाती है| आशा ने बताया कि प्रसव पूर्व जांच एवं टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) का टीका और परिवार नियोजन की सलाह दी जाती है| आशा ने बताया कि लाभार्थी प्रसव पश्चात कॉपर टी लगवाने के लिए इच्छुक है| टीम ने नर्स मेंटरिंग रूम का भी सर्वे किये। साथ ही रूम में परिवार नियोजन के पोस्टर को देखकर उसके बारे में जानकारी ली| प्रभारी की ओर से साधन कब ले सकते हैं उस पोस्टर के माध्यम से टीम को जानकारी दी गयी|

तत्पश्चात टीम सकलडीहा ब्लाक के कुछमन सब सेंटर पहुंची | यहाँ टीम ने छाया, कॉपर टी व वीएचएनडी की जानकारी ली| साथ ही आईसीडीएस के लाभार्थियों को पोषण परामर्श दिया | यह भी बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान परिवार नियोजन के बारे में चर्चा करते हैं | साथ ही लाभार्थी को अंतरा, छाया, आईयूसीडी, महिला व पुरुष नसबनदी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं| 

सकलडीहा सीएचसी पर टीम ने पहुँचकर सबसे पहले अधीक्षक डॉ संजय यादव से पूरी जानकारी ली | सीएचसी का भ्रमण किया । अधीक्षक ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत अंतराल दिवस, खुशहाल परिवार दिवस और सास बेटा बहु सम्मेलन में दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया | सम्मेलन में सही जवाब देने वाले लाभार्थी को इनाम के रूप में दिए जाने वाले घड़ी और उसके संदेश को भी दिखाया| टीम ने सभी सुविधाओं के लिए अधीक्षक व समस्त स्टाफ के कार्यों की सराहना की और प्रेरित भी किया | टीम को अधीक्षक की ओर से मैंमंटो देकर सम्मानित भी किया गया| 

बीएमजीएफ टीम के साथ आयी उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि टीम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस, खुशहाल परिवार दिवस, अंतराल दिवस एवं जननी सुरक्षा योजना, गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल (एचबीएनसी), प्रसव पूर्व जांच की सुविधा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरे में बीएमजीएफ से डॉ राहुल रावत, डॉ इन्द्र नेगी,डॉ अमृत शेखर, रूचिका अग्रवाल,यूपीटीएसयू से डॉ रेणु ,डॉ प्रशांत और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभय सिंह, राजेश कुमार राय, सीएचओ ज्योति, नर्स सारिका, एएनएम सफलता, नर्स सरोज एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा|



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad