चन्दौली चकिया रोजा संस्थान के तत्वावधान में जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से विकास खंड चकिया के गाँव पुरानाडीह तथा सहामदपुर में बुधवार को पंचायत भवन में गायघाट ग्राम प्रधान व् पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अवाहिर तथा बहादुर तथा पुरानाडीह में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष साहनी तथा कमलेश ने बच्चों को दूध पिलाकर किया केंद्र का उदघाटन | प्राथमिक विद्यालय कुंडा हेमैया ( पुरानाडीह ) के अध्यापक सचिन कुमार ने बच्चों के पोषण के लिए किये जा रहे प्रयास को बच्चों के लिए हितकारी बताया | रोजा संस्थान की कार्यकर्ता संध्या देवी, रविन्द्र कुमार, खैरुननिशा, उषा, सावित्री देवी ने कार्यक्रम में उपस्थिति अभिभावकों को रोज सफाई के साथ भेंजने हेतु संवेदित किया | विदित हो कि दिसंबर में सहामदपुर तथा पुरानाडीह बनवासी बस्ती में 107 बच्चों का पोषण ट्रैकिंग किया गया, जिसमें 38 बच्चे, 35.51 % कुपोषित मिले हैं | कुपोषण कम करने हेतु संस्थान द्वारा इन दोनों गाँव में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आज कार्य की शुरुआत सामुदायिक भागीदारी के साथ किया गया, इसमें कुल 93 बच्चों ने दूध तथा बिस्कुट का सेवन किया | इस कार्यक्रम में चन्द्रमा, लोलार्क सिंह, सोनम, नेहा, सलिता, लालमणि, रिंकी आरती, सुंदरी, विन्दू देवी, रूबी, गुड्डी, हीरावती, रेखा, प्रियंका, अनीता आदि लोगों ने भागीदारी किया |
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment