रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।मनरेगा मजदूर यूनियन व जन शिक्षण केंद्र की ओर से किशोरी युवा मंच से जुड़ी किशोरियों हेतु एनीमिया से बचने के उपाय पर आराजीलाईन ब्लाक के समक्ष स्थित मनरेगा मज़दूर यूनियन के सभागार में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से किशोरियों को एनीमिया से बचने के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक करते हुए प्रशिक्षक प्रियंका पटेल ने बताया कि किशोरियां सही पोषक आहार खान पान से एनीमिया जैसी बीमारी से अपने को बचा सकती है।कार्यशाला का संचालन पूजा ने तथा आभार मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने किया।कार्यशाला में मुख्य रूप से पूजा, रीना, निशा, रेनू, ममता, शीला, प्रेमशीला, कविता, रेशमा, प्रीति, मधु, सुशीला, शालू, खुशबू, नेहा, कुसुमलता, सीता, शीला सहित दर्जनों गाँव की किशोरियां शामिल रही।
No comments:
Post a Comment