
मीटर दौड़ में आर्यनन्दनी प्रथम, श्वेता द्वितीय, 200 मीटर में रितिका प्रथम, आर्यनन्दनी द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में नेहा प्रथम व ज्योति द्वितीय रही। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अश्वनी गोंड़ प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में रोशन चौहान प्रथम, गनपत द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में गोलू मौर्य प्रथम, अनमोल द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में परमानन्द प्रथम व आकाश द्वितीय रहे। जबकि बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में वर्षा प्रथम, मनी द्वितीय, 200 मीटर में वर्षा प्रथम, अंजली द्वितीय, 400 मीटर में मनी प्रथम, करीना द्वितीय, 600 मीटर में राधिका प्रथम व काजल द्वितीय रहीं। जबकि रिले रेस में हलुआ संकुल की टीम अव्वल रही। ऊंची कूद में लकी प्रथम, छोटी द्वितीय, लंबी कूद में श्वेता प्रथम व लकी द्वितीय रही। बालक वर्ग लंबी कूद में मंजीत प्रथम व ओमप्रकाश द्वितीय रहे। बैडमिंटन में कोमल चौहान अव्वल रही। सभी विजेताओं को बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। इस मौके पर एसआरजी सुभाष सिंह यादव, अध्यक्ष आनंद सिंह, एआरपी सत्येंद्र शर्मा, उमाशंकर यादव, प्रमोद यादव, सुधीर सिंह, मनोज शर्मा, सुनील गुप्ता, राजेश बहादुर सिंह, मोहम्मद अकरम, धर्मेंद्र यादव, ईरा सिंह, मेहंदी सेन, प्रिया रघुवंशी, अलका सिंह, हरिचरन, अरविंद सिंह, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment