रिपोर्ट-आचार्य सूरजपाल यादव
महाराष्ट्र भिवंडी भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के भिवंडी आगमन पर भिवंडी के भाजपाईओं में जश्न का माहौल देखा गया । बतादें कि बावनकुले सुबह से रात १२.०० बजे तक भिवंडी के कार्यकर्ताओं से पूरे शहर में जाकर मिलते रहे वहीं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते रहे जिससे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है । सबसे पहले सुबह भिवंडी मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन हाल में पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया । उन्होंने पत्रकारों के सवाल जवाब में कहा कि आने वाले चुनाव में शिंदे और फडनवीस (भाजपा-शिवसेना) सभी चुनाव में युति और नीति के तहत चुनाव लडेंगे । भिवंडी की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिये केन्द्र और राज्य सरकार से पूरी मदद से भिवंडी के मेट्रो प्रकल्प, सड़क, आरोग्य, पानी एवं बिजली की समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया । कार्यकर्ता जोडों अभियान के तहत भिवंडी में अनेकों कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया । "धन्यवाद मोदी " अभियान के तहत भिवंडी के २ लाभार्थियों के घर जाकर मुलाकात किया वहीं भाजपा नेता राजू गाजेंगी, नगरसेवक हनुमान चौधरी, निलेश चौधरी, यशवंत टावरे आदि लोगों द्वारा स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया गया । उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, भिवंडी पश्चिम विधानसभा विधायक महेश चौगुले, मनपा सभागृह नेता सुमित पाटिल, आरपीआई जिलाध्यक्ष महेन्द्र गायकवाड़, प्रेषित जयवंत, पी डी यादव आदि समेत भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment