रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भदरासी गांव में पंडित शैलेश उपाध्याय की देखरेख व संस्थापक पंडित स्वर्गीय देवनाथ उपाध्याय के स्मृति में मंगलवार को रात्रि 8 बजे से श्री सीताराम मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से लगातार हो रहे नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ।जिसके दौरान श्री सीताराम मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय तथा पत्नी चंचला उपाध्याय ने प्रयागराज से पधारे कथा वाचक श्री श्री 1008 श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी हरि प्रपन्नाचार्य जी महाराज तथा सत्यभामा मिश्रा मानस कोकिला को माला पहनाकर व आरती कर स्वागत व सम्मान कर आशीर्वाद लिया।कथा के दौरान रामानुजाचार्य श्रीहरि प्रपन्नाचार्य महाराज जी ने श्री राम कथा के दौरान कहा कि सत्संग करने वाला का कभी नैतिक पतन नही होता वह चरित्र वान होगा। आज आतंकवाद से पूरी दुनिया कराह रही है एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये है मानव विनाश की ओर बढ रहा है इन सभी को अगर रोकना है तो हमे धर्मग्रंथो कि शरण मे जाना होगा ।मानस कोकिला सत्यभामा मिश्रा ने कहा कि मनुष्य का चरित्र इतना गिर गया है। इन सभी नैतिक पतन का कारण है कि हम अपने बच्चों को संस्कार विहीन बना दे रहे है उनके निमार्ण मे हमारा बहुत बडा योगदान है उनको संत्संग मे ले जाये धर्मग्रन्थ का अध्ययन कराये तथा सतगुरु की महिमा के बारे में विस्तार पूर्वक कथा सुनाया।
No comments:
Post a Comment