सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस महाराज परीक्षित रहे केंद्रबिंदु - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 7, 2022

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस महाराज परीक्षित रहे केंद्रबिंदु

जीव के पांच शुद्ध होने पर ही ईश्वर की प्राप्ति - अखिलानन्द

चन्दौली डीडीयू नगर। स्थानीय शाह कुटी श्रीकालीमंदिर स्थित अन्नपूर्णा वाटिका प्रांगण मे चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस व्यास पीठ से श्रीमद् भागवत् व श्री मानस मर्मज्ञ  श्री अखिलानन्द जी महाराज ने अपने वक्तव्य मे जीव के पांच शुद्ध पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महाराज परीक्षित के पांच शुद्ध थे जिसमे मातृ शुद्धि पितृ शुद्धि वंश शुद्धि अन्न शुद्धि,जल शुद्धि।जिनके माता पिता के संस्कार स्वरूप ही पुत्र में संस्कार आता है और उनके उपर ही भगवान की कृपा होती है। क्योंकि माता पिता ही पुत्र के प्रथम गुरू होते हैं ।जिसके फलस्वरूप ही पुत्र में संस्कार आता है और वह जीवन मर्यादित होता है। इसलिए प्रत्येक माता पिता को यह ध्यान रखना चाहिए कि सबसे पहले हम अपने जीवन चरित्र को मर्यादित रखें ताकि वैसे ही पुत्र का जीवन भी मर्यादित हो सके।ईश्वर प्राप्ति के लिए अन्न जल का शुद्ध होना भी परम आवश्यक है क्योकि कहा गया है कि जैसा खाए अन्न वैसा होए मन। मनुष्य जो धर्म सम्मत व शास्त्र सम्मत हो वही अन्न ग्रहण करना चाहिए आज हम नजाने कैसे भोजन ग्रहण कर रहे हैं कि हमारी मनोवृत्ति विनष्ट हो रही है और उसके चलते हम भगवान से दूर होते जा रहे हैं। धर्म सम्राट महाराज परीक्षित के ये पांचो शुद्ध थे। जब परीक्षित को श्राप मिला कि सातवें दिन तक्षक के द्वारा डंसा जाएगा। उस समय के सभी संत महात्मा अपने अपने अनुसार महाराज का मार्ग प्रशस्त किए किंतु समुचित उत्तर न मिलने पर उन्होंने विचार किया कि जिन्होंने माता के गर्भ मे नौ माह रक्षा की है उसी की शरण मे जाना चाहिए । तब भगवान श्री कृष्ण की कृपा से उनके जीवन मे सद्गुरू के रूप मे परम अवधूत शुकदेव जी का आगमन हुआ। कहने का आशय यह है कि ईश्वर  की करूणा से ही जीवन मे सद्गुरू का आगमन होता है और सद्गुरू कि कृपा से ईश्वरत्व की प्राप्ति होती है। मौके पर पी एन सिंह, उपेन्द्र सिंह,बृजेश सिंह संजय अग्रवाल, अतुल दूबे संतोष शर्मा, संजय तिवारी, कन्हैयालाल जायसवाल, त्रिभुवन उपाध्याय, रेखा अग्रवाल, दिनेश सिंह, संतोष पाठक, राजेश तिवारी,आलोक पांडेय वैभव तिवारी, भागवत नारायण चौरसिया,श्रीकांत सिंह आदि मौजूद रहे। मुख्य यजमान शैलेश तिवारी, यज्ञनारायण सिंह रहे। आज की कथा मे विशेष अतिथि के रूप मे चन्द्रेश्वर जायसवाल, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, रंजय पांडेय आदि को व्यासपीठ से दुपट्टा प्रदान कर आशिर्वाद प्रदान किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad