रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रामेश्वर/जंसा-लेखपाल संघ वाराणसी के द्वारा 14 नवंबर को अपने स्थापना दिवस पर रामेश्वर लोटा भंटा के मेला में आए गरीब एवं असहाय लोगों में फल वितरित करके अपना स्थापना दिवस मनाया। इसके बाद रामेश्वर स्थित युगल बिहारी इन्टर कालेज में लेखपाल संघ के संस्थापक स्व मुरारीलाल शर्मा की याद में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी जिले के सभी लेखपालों ने प्रतिभाग किया। उक्त आयोजन लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष मानसिंह के द्वारा किया गया।आयोजन स्थल पर तीनों तहसील राजातालाब,पिंडरा,सदर के अध्यक्ष क्रमशः सुधीर व संतोष पटेल व बसन्त सोनकर एवं मंत्री गोरख यादव व संतोष कुमार मौर्य उपस्थित रहे। साथ ही आयोजन में वक्ता के रूप में रामबहाल सिंह मौर्य, सुभाष यादव, जितेन्द्र जायसवाल, जितेन्द्र सिंह,कपीश ,अभिषेक , श्यामानंद सागर, लल्लन यादव, प्रदीप खरवार,नीरज गुप्ता, रामाश्रय पाठक,सियानंद मंडल आदि वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
No comments:
Post a Comment