रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-मोहनसराय पुलिस चौकी के पास वाराणसी जाने वाली रोड के किनारे स्थित मोहनसराय निवासी बिरजू गुप्ता के चाय पान की दुकान में बीती रात की भोर में लगभग 3 बजे संदिग्ध परिस्थिति में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने से दो गुमटी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को रात में लगभग 10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सूचना मिलने पर दुकानदार बिरजू गुप्ता ने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका।जिससे गुमटी में रखें लाखों का सामान जलकर राख हो गया।दुकानदार बिरजू गुप्ता ने अज्ञात शरारती तत्वों के बारे में आशंका जताते हुए उनके खिलाफ मोहनसराय पुलिस चौकी पर तहरीर दी है।
No comments:
Post a Comment