रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-बाल दिवस के अवसर उन्नयन एक संकल्प संस्था द्वारा चाचा नेहरू को याद करते हुए सारनाथ स्थित धूपछाँव आश्रय गृह के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया | इस अवसर पर बच्चों के बीच फल भोजन एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।संस्था की अध्यक्ष श्रीमती भावना तिवारी ने संस्था के उद्देश्य प्रकाश डालते हुए बच्चों के विकास शिक्षा की बात कही,उन्होंने कहा की संस्था का उद्देश्य गैर सरकारी योजनाओं का जो लाभ जनता तक नहीं पहुँच पाता है उन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का हमारी संस्था का संकल्प है |उन्नयन -एक संकल्प संस्था, इस संकल्प के साथ कार्य कर रही है कि सभी तक शिक्षा, चिकत्सा सुरक्षा पर्यावरण आदि सुविधाएं पहुंचाई जा सके | इस अवसर पर मुख्य रूप से,आश्रय गृह के संचालक गोविन्द पासवान, प्रिया कुशवाहा के साथ, संस्था की सदस्य सरिता सिंह जया तिवारी अभिनव वत्स एवं मौसमी गुप्ता,देवेंद्र, साधना मिश्रा, रजनी गुप्ता, अनुराग सिंह,प्रेरणा चतुर्वेदी, प्रशांत श्रीवास्तव,मनीष सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment