शिक्षित व्यक्ति ही समाज का निर्माण करता है-गीता शुक्ला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 14, 2022

शिक्षित व्यक्ति ही समाज का निर्माण करता है-गीता शुक्ला

चन्दौली चकिया  सिकन्दरपुर शिक्षा से समाज बनता है और शिक्षित व्यक्ति ही समाज का निर्माण करता है। उक्त बातें समाजसेवी डॉक्टर गीता शुक्ला जी ने गांव सिकंदरपुर स्थित राष्ट्रीय सेवा विद्यालय में बाल दिवस के पावन अवसर पर  आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर  कहीं।उन्होंने आगे कहा कि बच्चे देश के भविष्य है इन्हें शिक्षा के मंदिर में शिक्षकों द्वारा सिंचित करने का कार्य किया जाता है, अगर इन्हें सही दिशा और दशा का ज्ञान कराया जाए तभी इनका भविष्य बेहतर होगा।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर प्रदीप कुमार मौर्य द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  बाल दिवस के पावन अवसर पर चाचा नेहरू को याद करते हुए कहा की विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है,विद्यालय का कार्य सराहनीय है हम सबकी अभिलाषा है कि विद्यालय उन्नति की ओर अग्रसर हो। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी और चाचा नेहरू जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं ज्योति प्रज्वलित व मंत्रोचार के बीच किया गया।इस पावन अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि गीता शुक्ला जी, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप कुमार मौर्य,प्रबंध समिति के अध्यक्ष भरत सिंह पटेल, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अंजना महंत को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।ज्ञातव्य हो की आगामी 10 नवंबर को विद्यालय में बच्चों का चित्रकला सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें परीक्षा में अव्वल आए लोगों को सम्मानित किया गया।कक्षा एक एवं दो के छात्रों में सिमरन, धीरज और सत्यम तथा कक्षा 6 से 8 तक  छात्रों में समन, आस्था चौहान और सोनम एवं कक्षा 3 से 5 में समन, बबलू और प्रज्ञा प्रजापति आदि सभी  ने अच्छे नंबर लाकर शील्ड प्राप्त किया।बाल दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय के सभी 125 बच्चों को ड्राइंग बॉक्स पेंसिल रबड़ और ग्रामर की किताब वितरित किया गया।इस पावन मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता जी विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक शीतला प्रसाद केसरी, विजय कुमार चौरसिया, दशरथ राम, देशराज पटेल, प्रदीप कुमार गोस्वामी, दीपक महंत, आशा मैडम, सिमरन,सोनम, सुरेंद्र मास्टर, रीमा पाल सहित बच्चे लाल जायसवाल,अशोक कुमार मौर्य,अवधेश मौर्य सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत सिंह पटेल और संचालन राजेश विश्वकर्मा ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad